अफगानिस्तान में बैंक के बाहर धमाका, 29 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

अफगानिस्तान में बैंक के बाहर धमाका, 29 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-22 11:00 GMT
अफगानिस्तान में बैंक के बाहर धमाका, 29 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

टीम डिजिटल, काबुल. अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में आत्मघाती कार बम धमाका हुआ है. यहां न्यू काबुल बैंक की ब्रांच के बाहर यह विस्फोट हुआ है. धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बम धमाके के बाद यहां फायरिंग की भी सूचना है.

घटना स्थानीय समय अनुसार दोपहर करीब 12 बजे हुई. बम धमाके के बाद यहां आपात स्थिति लागू कर दी गई है. भारी संख्या में सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. धमाके वाली जगह देश की राजधानी काबुल से करीब 550 किलोमीटर की दूरी पर है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है.

राज्‍य के गर्वनर उमर जाक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि धमाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और नागरिक घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

Similar News