इराक में कार बम धमाके में 12 मरे, 28 घायल

इराक में कार बम धमाके में 12 मरे, 28 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-28 16:56 GMT
इराक में कार बम धमाके में 12 मरे, 28 घायल

डिजिटल डेस्क, बगदाद। शहर के पूर्वी हिस्से में बने व्यस्ततम बाजार में सोमवार को हुए कार बम धमाके में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। इराकी अधिकारियों ने बताया कि जमीला बाजार में खड़ी की गई विस्फोटकों से लदी कार में अचानक भीषण धमाका हुआ। जिस जगह पर धमाका हुआ, वह शिया बहुल है। धमाके में 28 लोग घायल हुए हैं।

 

इराकी अधिकारियों के अनुसार, धमाके में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। घटनास्थल पर मौजूद पोर्टर का काम करने वाले हुसैन कादिम ने कहा कि इस घटना से साफ है कि इराक में हालात ठीक नहीं है। ऐसे विस्फोटों से लगता है कि आतंकी फिर शहर में घुस आए हैं।

 

इस्लामिक स्टेट ने ऑनलाइन जारी बयान में विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उसके नियंत्रण वाली आमाक न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा गया है कि इराक में और भी शिया बहुल इलाके आईएस के निशाने पर हैं। यह विस्फोट ऐसे समय पर किया गया है, जब अमेरिका समर्थित इराकी सेना देश के मध्यवर्ती हिस्से में बसे तेल अफार शहर को आईएस से आजाद कराने की आखिरी कोशिश में जुटी है। 

Similar News