मानवीय सहायता व आपदा राहत पर ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग ले रहीं चीनी, अमेरिकी सेनाएं

मानवीय सहायता व आपदा राहत पर ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग ले रहीं चीनी, अमेरिकी सेनाएं

IANS News
Update: 2020-11-11 12:31 GMT
मानवीय सहायता व आपदा राहत पर ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग ले रहीं चीनी, अमेरिकी सेनाएं
हाईलाइट
  • मानवीय सहायता व आपदा राहत पर ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग ले रहीं चीनी
  • अमेरिकी सेनाएं

बीजिंग, 11 नवंबर (आईएएनएस)। चीन और अमेरिकी सेना ने बुधवार को मानवीय सहायता और आपदा राहत पर अनुभव साझा करने के लिए एक ऑनलाइन संगोष्ठी (सेमिनार) शुरू की। चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस तरह के 16वें कार्यक्रम के साथ इस तीन दिवसीय एक्सचेंज इवेंट में बाढ़ और तूफान से लड़ने में सेना की भागीदारी और कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण सहित सैन्य-नागरिक सहयोग सहित कई विषयों पर चर्चा होगी।

संगोष्ठी चीन के नॉनजिंग और संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई में वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।

एकेके/एसजीके

Tags:    

Similar News