हवाना में टेक-ऑफ करते ही क्रैश हुआ विमान, 104 यात्रियों के मरने की आशंका

हवाना में टेक-ऑफ करते ही क्रैश हुआ विमान, 104 यात्रियों के मरने की आशंका

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-18 19:25 GMT

Source: Youtube 

डिजिटल डेस्क, हवाना। क्यूबा की राजधानी हवाना में एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई है। यहां के मुख्य एयरपोर्ट पर एक विमान टेक-ऑफ के थोड़ी देर बाद ही क्रैश हो गया है। विमान में 104 यात्री और 9 क्रू मेंबर सवार थे। सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग-737 एयरलाइनर है, जो कि हवाना से पूर्वी क्यूबन सिटी होलगिन जा रहा था। स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे इसे उड़ान भरनी थी और 1 घंटे 20 मिनट बाद होलगिन के एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन जोस मार्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करते ही यह विमान क्रेश हो गया। एयरपोर्ट के पास से गुजरते हवाना-बोयरॉस हाईवे पर ही विमान का मलबा गिरा हुआ है।

फिलहाल, इस दुर्घटना में कितनी जनहानि हुई है, यह स्पष्ट नहीं है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, दुर्घटना में यात्रियों के बचने की संभावना न के बराबर है। उधर, क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कानेल ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि दुर्घटना में भारी जनहानि होने की आशंका है।

Similar News