पेशावर के एक मदरसे में धमाका, 7 की मौत, 70 घायल

पेशावर के एक मदरसे में धमाका, 7 की मौत, 70 घायल

IANS News
Update: 2020-10-27 08:00 GMT
पेशावर के एक मदरसे में धमाका, 7 की मौत, 70 घायल
हाईलाइट
  • पेशावर के एक मदरसे में धमाका
  • 7 की मौत
  • 70 घायल

पेशावर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पेशावर के एक मदरसे में बम धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम सात लोगों के मारे जाने और 70 के घायल होने की सूचना मिली है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के दीर कॉलोनी में स्थित जामिया जुबेरिया मदरसा में कुरान की पढ़ाई के दौरान यह हादसा हुआ।

पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के एक प्रवक्ता के मुताबिक, पीड़ितों में से चार विद्यार्थी हैं, जिनकी उम्र 20 से 25 के बीच में है।

इस बीच, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी कनफर्म किया है कि घायलों में से दो शिक्षक भी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (संचालन) मंसूर अमन ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि धमाके के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया।

मंसूर अमन के बयान के हवाले से डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, विस्फोट में पांच किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि, अब तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद खैबर पख्तूनख्वा के स्वास्थ्य मंत्री तैमूर सलीम झागरा ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों में रिकवरी की संख्या को बढ़ाए जाने के मद्देनजर हर संभावित बेहतर उपचार पर गौर फरमाया जा रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने धमाके की निंदा करते हुए घायलों के शीघ्र ठीक हो जाने की दुआएं की हैं।

एएसएन-एसकेपी

Tags:    

Similar News