ट्रंप का इमिग्रेशन सिस्टम: अच्छी इंग्लिश जरूरी, अमेरिका में आसानी से नहीं मिलेगी JOB

ट्रंप का इमिग्रेशन सिस्टम: अच्छी इंग्लिश जरूरी, अमेरिका में आसानी से नहीं मिलेगी JOB

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-03 04:22 GMT
ट्रंप का इमिग्रेशन सिस्टम: अच्छी इंग्लिश जरूरी, अमेरिका में आसानी से नहीं मिलेगी JOB

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अपनी अजीब घोषणाओं के लिए फेमस अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक इमिग्रेशन सिस्टम (Immigration System) का ऐलान किया है, जिसके जरिए कई लोगों को मेरिट के आधार पर अमेरिका का रेसिडेंस कार्ड मिल सकता है। अगर यह प्रस्ताव अमेरिका की कांग्रेस संसद में पास हो जाता हैए तो इससे सीधे तौर पर भारत सहित दूसरे कई देशों को फायदा होगा, लेकिन इसमें इंग्लिश का खास रोल होगा।

व्हाइट हाउस में इस एक्ट का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस एक्ट के आने से गरीबी कम होगी, वहीं टैक्स देने वाले लोगों का पैसा भी बचेगा। इसके जरिए दूसरे देश के लोगों को अमेरिका के लिए ग्रीन कार्ड मिलेगा। इस सिस्टम के साथ किसी अमेरिकी कर्मचारी के साथ भी भेदभाव नहीं होगा। 

आसानी से नहीं जाॅब
ट्रंप ने कहा कि अब ऐसा नहीं हो पाएगा कि कोई भी अमेरिका आएगा और आसानी से पैसा कमाना शुरू कर देगा। अगर आपके पास स्किल है तभी आप लोग यहां पर काम कर सकेंगे। 

फिलहाल लाॅटरी सिस्टम
इस सिस्टम के जरिए फिलहाल जारी लॉटरी सिस्टम  हो जाएगा और सीधे प्वाइंट बेस्ड सिस्टम आएगा। जिसके जरिए अच्छी इंग्लिश बोलने की स्किल बढ़ेगी। ये कदम पढ़ाईए अच्छी जॉब को मद्देनजर उठाया जा रहा है। 

इकोनाॅमी को बढ़ावा
इस एक्ट के आने के बाद उन लोगों को ग्रीन कार्ड हासिल करने में आसानी होगीए जिन्हें अच्छी इंग्लिश बोलनी आती हैए जो लोग अपना खर्च उठाने के लिए सक्षम हैं और अपनी योग्यता के जरिए द्वारा अमेरिका की इकॉनोमी को बढ़ावा दे सकते हैं।  
 

Similar News