भारत, पाकिस्तान बातचीत से विवाद सुलझाएं : चीन

भारत, पाकिस्तान बातचीत से विवाद सुलझाएं : चीन

IANS News
Update: 2019-08-09 15:00 GMT
भारत, पाकिस्तान बातचीत से विवाद सुलझाएं : चीन
बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीन ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान से अपने विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत करने का आग्रह किया। हालांकि, चीन ने अपनी पूर्व स्थिति पर कायम रहते हुए भारत से कश्मीर की यथास्थिति को एकतरफा न बदलने को कहा।

चीन की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के चीन से परामर्श के लिए यहां पहुंचने के बाद आई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी, भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द किए जाने के मद्देनजर अगला कदम लेने के लिए चीन से परामर्श करने पहुंचे हैं।

एक लिखित प्रतिक्रिया में चीन विदेश मंत्रालय ने कहा, हम पाकिस्तान व भारत से बातचीत के जरिए विवाद को सुलझाने व संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को कायम रखने का आह्वान करते हैं।

चीन ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के फैसले का प्रत्यक्ष रूप से जिक्र नहीं करते हुए कहा, प्राथमिकता यह है कि प्रासंगिक पक्ष को चाहिए कि वह यथास्थिति को एकतरफा बदलने से बाज आए और तनाव न बढ़ाए।

--आईएएनएस

Similar News