इजराइल: PM बेंजामिन नेतन्याहू रैली कर रहे थे, मिसाइल हमले में बाल-बाल बचे

इजराइल: PM बेंजामिन नेतन्याहू रैली कर रहे थे, मिसाइल हमले में बाल-बाल बचे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-26 05:28 GMT
इजराइल: PM बेंजामिन नेतन्याहू रैली कर रहे थे, मिसाइल हमले में बाल-बाल बचे

डिजिटल डेस्क, जेरूसलम। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की जान बुधवार को जाते-जाते बची। PM बेंजामिन बुधवार को स्थानीय चुनावों के लिए एक चुनावी रैली में अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान जानकारी मिली की गाजा पट्टी की ओर से एक मिसाइल से हमला किया गया है और यह मिसाइल सभाक्षेत्र के आस-पास किसी भी स्थान पर गिर सकती है। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मी PM बेंजामिन को सुरक्षा की दृष्टि से बंकर ले गए।

 

 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक गाजा पट्टी द्वारा छोड़ी गई इस मिसाइल का निशाना इजराइल के एश्केलन जिले को बनाया गया था, हालांकि इजरायल ने अपने आयरन डोम एयर डिफेंस इंटरसेप्टर के जरिए इस मिसाइल को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि एश्केलन, फिलीस्तीन से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जानकारी के मुताबिक अब तक गाजा पट्टी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Tags:    

Similar News