माइक्रोसोफ्ट ने जारी किया अर्जेंट अपडेट वर्जन,जासूसी जैसे हमलों पर लगाएगा रोक

माइक्रोसोफ्ट ने जारी किया अर्जेंट अपडेट वर्जन,जासूसी जैसे हमलों पर लगाएगा रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-15 08:52 GMT
माइक्रोसोफ्ट ने जारी किया अर्जेंट अपडेट वर्जन,जासूसी जैसे हमलों पर लगाएगा रोक

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. यूएस स्पाय टूल्स को ब्लॉक करने के लिए माइक्रोसोफ्ट ने अपना नया सिक्योरिटी अपडेट वर्जन जारी किया है. कंपनी ने विंडोज एक्सीपी को आगे सुरक्षा ना देने के अपने फैसले से पीछे हटते हुए ये अर्जेंट पैच जारी किया. 

कंपनी ने 2001 और उसके बाद वाले सॉफ्टवेयर, जैसे विडोज 7 और 8 इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों से कहा है कि वो पिछले महीने वेनकेरी रैनसमवेयर जैसे हमले और हैकर्स को रोकने के लिए अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करें. आपको बाते दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2014 में सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट करना बंद कर दिया था.

पिछले तीन साल से विंडोज एक्सपी प्रचलन से बाहर हो गया है. बावजूद इसके 7% कंप्यूटर और लैपटॉप अब भी एक्सपी पर चल रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक बयान में कहा कि प्लेटफार्मों के विस्तार के लिए इन सिक्योरिटी अपडेट्स को जारी करने का निर्णय कंपनी की स्टैंडर्ड सर्विसिंग नीति है. हमारे सिक्योरिटी इंजीनियर्स ने वर्तमान खतरे के माहौल के आकलन कर अपडेट को ज्यादा बड़े रूप से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

Similar News