भारत-पाकिस्तान में जंग की संभावना देख रहे हैं पाकिस्तानी

भारत-पाकिस्तान में जंग की संभावना देख रहे हैं पाकिस्तानी

IANS News
Update: 2019-10-09 13:30 GMT
भारत-पाकिस्तान में जंग की संभावना देख रहे हैं पाकिस्तानी

इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में हुए एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 66 फीसदी पाकिस्तानियों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान में जंग की संभावना बनी हुई है।

रोजनामा पाकिस्तान की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि सर्वेक्षण करने वाली संस्था गैलप की पाकिस्तान शाखा और एक अन्य संस्था गिलानी पोल पाकिस्तान ने संयुक्त सर्वे में लोगों से पूछा कि उनकी राय में मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्या जंग हो सकती है। इस पर 66 फीसदी लोगों ने जवाब दिया कि मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की संभावना बनी हुई है।

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि सर्वेक्षण में कितने लोग शामिल हुए।

गौरतलब है कि कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत के फैसले के बाद से पाकिस्तान में बेचैनी पाई जा रही है और वहां के नेताओं की तरफ से युद्ध की आशंका बार-बार जताई जा रही है। इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हैं। पाकिस्तान के विवादास्पद बयान देने वाले रेलवे मंत्री शेख रशीद ने तो कुछ दिन पहले यहां तक भविष्यवाणी कर दी थी कि अक्टूबर-नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध होगा।

Similar News