ईरान में 3 आतंकी हमलों में 7 की मौत, कइयों को बनाया बंधक

ईरान में 3 आतंकी हमलों में 7 की मौत, कइयों को बनाया बंधक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-07 06:25 GMT
ईरान में 3 आतंकी हमलों में 7 की मौत, कइयों को बनाया बंधक

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. ईरान की राजधानी तेहरान एक घंटे के भीतर तीन बड़े आतंकी हमलों से दहल गई. आतंकियों ने जहां संसद में घुसकर फायरिंग कर दी, वहीं खुमैनी के मकबरे और मेट्रो स्टेशन को निशाना बनाया. ईरान मीडिया के मुताबिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है. 

सबसे पहले तीन आतंकी एके 47 और दूसरे हथियार लेकर संसद में घुसे. हमलावरों ने फायरिंग करते हुए कई लोगों को बंधक बना लिया और रिपोर्ट्स के अनुसार संसद पर हुए हमले में अब तक 7 लोगों को मारे जाने की खबर है वहीं कई अब भी बंधक है.

दूसरा हमला खुमैनी के मकबरे पर हुआ जहां फिदायीन हमलावरों ने फायरिंग करते हुए कई लोगों को घायल कर दिया. एक हमलावर ने कुद को बम से भी उड़ा लिया. तीसरा हमला खुमैनी मेट्रो स्टेशन पर हुआ है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार संसद में दो आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया है वहीं मकबरे पर एक आतंकी मारा गया है.

Similar News