मिस्त्र में ट्रेनें भिड़ीं, 36 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

मिस्त्र में ट्रेनें भिड़ीं, 36 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-11 17:52 GMT
मिस्त्र में ट्रेनें भिड़ीं, 36 की मौत, 120 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, काहिरा। मिस्त्र में दो ट्रेनों की भिड़ंत में 36 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 120 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। अलेक्जेंड्रिया की कोस्टल सिटी में यह दुर्घटना हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मिस्त्र की राजधानी काहिरा से रवाना हुई ट्रेन और खुर्शीद क्षेत्र के पोर्ट सईद से आ रही ट्रेन के बीच यह टक्कर हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी मगदी हेगाजी ने बताया कि बचावकर्मी इस हादसे में जिंदा बचे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगे हुए हैं, वहीं एंबुलेंस के जरिए घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने कहा था कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

2016 में इसी तरह के एक ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई थी। घटना में 27 लोग बुरी तरह घायल भी हुए थे। 2013 में ऐसे ही ट्रेन हादसे में 19 लोग मारे गए थे, जबकि 2012 में ट्रेन और बस की टक्कर में 51 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे।

Similar News