गार्जियन ड्रोन के सौदे पर अमेरिकी मुहर

गार्जियन ड्रोन के सौदे पर अमेरिकी मुहर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-27 05:32 GMT
गार्जियन ड्रोन के सौदे पर अमेरिकी मुहर

एजेंसी, वॉशिंगटन. अमेरिका ने भारत काे गार्जियन ड्रॉन की बिक्री पर मुहर लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पाएम मोदी के बीच मंगलवार काे यहां मुलाकात में  इस समझौते को मंजूरी दी गई। 22 जून को ही अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी थी, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा खुद मोदी और ट्रंप की मुलाकात के बाद हुई।  

पीएम नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन यात्रा से पहले इस सौदे को द्विपक्षीय संबंधों की दृष्टि से पासा पलटने वाला माना जा रहा है। ड्रोन का विनिर्माण जनरल अटॉमिक्स डिपार्टमेंट कर रहा है। यह सौदा दो से तीन अरब डॉलर यानी करीब 130 से 194 अरब रुपये का बैठेगा। दोनों देशों ने आधुनिक रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी पर मिलकर काम करने की उम्मीद जताई है। वहीं अमेरिकी शिखर सम्मेलन के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि, भारत अमेरिका के करीबी सहयोगियों और भागीदारों में से एक है। दोनों नेताओं ने वादा किया कि रक्षा और सुरक्षा सहयोग में भारत अमेरिका का एक प्रमुख रक्षा साझेदार है।" 

Similar News