शी चिनफिंग की सीपीपीसीसी के आर्थिक जगत दल की बैठक में भागीदारी

शी चिनफिंग की सीपीपीसीसी के आर्थिक जगत दल की बैठक में भागीदारी

IANS News
Update: 2020-05-23 19:30 GMT
शी चिनफिंग की सीपीपीसीसी के आर्थिक जगत दल की बैठक में भागीदारी

बीजिंग, 24 मई (आईएएनएस)। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीपी) का वार्षिक सम्मेलन इन दिनों पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आर्थिक जगत के संयुक्त दल की बैठक में भाग लिया और सीपीपीसीसी सदस्य के विचारों और सुझावों को सुना।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (नवम्बर, 2012 में) के बाद से लेकर अब तक हर साल सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन के आयोजन के दौरान शी चिनफिंग खास तौर पर सीपीपीसीसी सदस्यों से मिलते हैं और उनके साथ राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श करते हैं। यह पहली बार है कि शी चिनफिंग ने आर्थिक जगत के संयुक्त दल की बैठक में भाग लिया। इस दल के सीपीपीसीसी सदस्यों में केंद्रीय आर्थिक विभागों, विभिन्न राजकीय कारोबारों व वित्त संस्थाओं के प्रमुखों के अलावा, देश-विदेश में सुप्रसिद्ध और जाने-माने अर्थशास्त्री भी शामिल हैं।

कोरोनावायरस निमोनिया की महामारी की वजह से चीनी आर्थिक सामाजिक विकास पर बड़ा प्रभाव पड़ा। शी चिनफिंग के खास तौर पर आर्थिक जगत के सीपीपीसीसी सदस्यों के साथ विचार विमर्श करने पर लोगों की नजर टिकी हुई है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

- आईएएनएस

Tags:    

Similar News