World Smile Day: खुश रहने से बीमारियां रहती हैं दूर, तनाव कम होने से जीते हैं लंबी उम्र

World Smile Day: खुश रहने से बीमारियां रहती हैं दूर, तनाव कम होने से जीते हैं लंबी उम्र

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-04 06:45 GMT
World Smile Day: खुश रहने से बीमारियां रहती हैं दूर, तनाव कम होने से जीते हैं लंबी उम्र

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जिंदगी में हर इंसान खुश रहना चाहता है। हर कोई चाहता है कि वह जीवन भर खुश रहे और अपने आस पास के लोगों को भी खुश रख सके। लेकिन जीवन में कई बार कुछ पल ऐसे आते हैं, यहां खुश न होते हुए भी आपको यह दिखाना पड़ता है कि आप बहुत खुश हैं। सच मानिए! यही वह पल है, जब आप खुद को स्ट्रॉन्ग बना पाते हैं और खुश रहने की चाह में बेहतर से बेहतर कर पाते हैं। खुश रहना आपके आस-पास के माहौल के साथ ही आपकी सेहत के लिए भी जरुरी है। क्योंकि आप खुश रहेंगे तो स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। आज वर्ल्ड स्माइल डे पर जानते हैं खुश रहने के ​फायदे।

Tags:    

Similar News