पाकिस्तान ने कृष्णाघाटी सेक्टर में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 1 जवान शहीद

पाकिस्तान ने कृष्णाघाटी सेक्टर में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 1 जवान शहीद

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-08 17:20 GMT
पाकिस्तान ने कृष्णाघाटी सेक्टर में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 1 जवान शहीद

डिजिटल डेस्क, जम्मू। LoC पर सीमापार से अचानक शुरू हुई फायरिंग में सिपाही पवन सिंह सुगरा शहीद हो गए हैं। मंगलवार को पूंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर अचानक गोलीबारी शुरू हुई। इस ताबड़तोड़ गोलीबार का जवाब देते हुए सिपाही पवन सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे। बाद में वे वीरगती को प्राप्त हुए। भारतीय सैनिक पाकिस्तान द्वारा किए गए इस संघर्ष विराम उल्लंघन का मजबूती से जवाब दे रहे हैं।

शहीद पवन सिंह उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले के गांव सुगरी के रहने वाले थे। उनकी उम्र महज 21 साल थी। आर्मी ने अपने इस नौजवान के शहीद होने पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सिपाही पवन सिंह सुगरा एक बहादुर सैनिक थे। देश उनके इस बलिदान का ऋणी रहेगा। उनके त्याग और देश के प्रति कर्तव्यपरायणता को हम हमेशा याद रखेंगे।

सोमवार को भी इसी तरह पाकिस्तान ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें एक भारतीय जवान बुरी तरह जख्मी हो गया था। बारामुला के उरी सेक्टर में यह सीजफायर वायलेशन हुआ था। आर्मी द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार, 1 अगस्त तक इस साल पाकिस्तान की ओर से 285 बार सीजफायर वायलेशन किया जा चुका है, जबकि 2016 के पूरे साल में यह संख्या केवल 228 थी।

Similar News