महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर की रेस में भाजपा के 3 विधायक (एक्सक्लूसिव)

महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर की रेस में भाजपा के 3 विधायक (एक्सक्लूसिव)

IANS News
Update: 2019-11-26 07:30 GMT
महाराष्ट्र में प्रोटेम स्पीकर की रेस में भाजपा के 3 विधायक (एक्सक्लूसिव)

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में रातोंरात हुए महाउलटफेर के बाद बनी देवेंद्र फडणवीस सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है। बहुमत परीक्षण के लिए कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के आदेश भी दिए हैं। अब सभी की नजरें प्रोटेम स्पीकर बनने वाले चेहरे पर टिकी हैं।

नियम-कायदे कहते हैं कि सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए। अमूमन प्रोटेम स्पीकर का काम सदस्यों को शपथ दिलाना होता है। जबकि फ्लोर टेस्ट स्पीकर के सामने होता है। मगर कुछ परिस्थितियों में कोर्ट के आदेश पर प्रोटेम स्पीकर के सामने भी फ्लोर टेस्ट होता है। ऐसा पूर्व में भी होता आया है।

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने 17 वरिष्ठ विधायकों की सूची राजभवन को भेजी है। सूची में शामिल तीन भाजपा विधायकों में हरिभाऊ बागड़े, बबनराव पाचपुते और कालिदास कोलम्बकर हैं। इसमें हरिभाऊ पिछली विधानसभा में स्पीकर रह चुके हैं।

Tags:    

Similar News