सीजफायर उल्लंघन: भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स ढेर

सीजफायर उल्लंघन: भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स ढेर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-26 14:23 GMT
सीजफायर उल्लंघन: भारत की जवाबी कार्रवाई में 3 पाक रेंजर्स ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को भारतीय सीमा में फायरिंग की। जवाब में भारतीय सेना की फायरिंग में कम से कम 3 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए हैं।  खबरों के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे के करीब जम्मू इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय जवानों की ओर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में भारत की तरफ से जबर्दस्त फायरिंग में पाकिस्तान के 3 रेंजर्स मारे गए हैं।

सुंदरबनी में बीएसएफ की ओर से अब भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, शुक्रवार को पाकिस्तानी रेंजर की गोली से जख्मी जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रात में ऑपरेशन किया गया। फिलहाल इस जवान की हालत स्थिर बनी हुई है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन आतंकियों ने जिला पुलिस लाइन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं, जबकि CRPF के 4 जवानों समेत 5 लोग घायल हुए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकी को भी मार गिराया है। दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
 

Similar News