गोरखपुर के हॉस्पिटल में सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों के जीवन की ऑक्सीजन छिनी

गोरखपुर के हॉस्पिटल में सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों के जीवन की ऑक्सीजन छिनी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-11 14:45 GMT
गोरखपुर के हॉस्पिटल में सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों के जीवन की ऑक्सीजन छिनी

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से 30 बच्चों की मौत हो गई है। ये मौतें पिछले 48 घंटे के दौरान हुई हैं।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद अस्पताल के बाहर कोहराम मच गया है। चारों ओर चीख-पुकारें सुनाई दे रही हैं। आधिकारिक तौर पर बच्चों की मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि आक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी के चलते ये मौतें हुईं है। गुरुवार रात को यहां 23 बच्चों की मौत हुई थी, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 30 पर पहुंच गया। सभी मौतें ICU में हुई है।

दो साल पहले चालू हुआ था प्लांट, सप्लायर का 60 लाख बकाया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2 साल पहले ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन का प्लांट लगाया गया था।  लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली फर्म का अस्पताल पर करीब 60 लाख बकाया है। कंपनी ने चेतावनी दी थी कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो सप्‍लाई बंद कर देंगे। बावजूद इसके भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते कंपनी ने कुछ देर के लिए सप्लाई रोक दी और ये हादसा हो गया।

Similar News