75 प्रतिशत लोगों को कोराना की दोनों वैक्सीन लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्री

केरल 75 प्रतिशत लोगों को कोराना की दोनों वैक्सीन लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्री

IANS News
Update: 2021-12-21 10:31 GMT
75 प्रतिशत लोगों को कोराना की दोनों वैक्सीन लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्री
हाईलाइट
  • 88.33 प्रतिशत आबादी को कोराना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी हैं

डिजिटल डेस्क, तिरूवनंतपुरम। केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी के बीच राज्य की 75 प्रतिशत आबादी को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सुश्री जॉर्ज ने बताया राज्य की 75 प्रतिशत आबादी को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं और इसका अर्थ है कि 2,00,32,229 लोगों का कोरोना टीकाकरण पूरा हो चुका है। राज्य में 2,60,09,703 लोगों को कोराना की पहली वैक्सीन लग चुकी हैं और यह आंकड़ा 97.38 प्रतिशत है।

उन्होंने इसकी तुलना राष्ट्रीय स्तर पर करते हुए कहा कि देश की 88.33 प्रतिशत आबादी को कोराना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी हैं तथा 58.98 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज मिल चुकी है। केरल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसे 15 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसे देखते हुए राज्य के लोगों को दूसरी वैक्सीन लेने में कोई देरी नहीं करनी चाहिए।

इस समय राज्य सरकार के पास दस लाख वैक्सीन का स्टॉक है। जहां तक पहली डोज का सवाल है तो पटानामथिट्टा, इड्डकी, वायनाड़ , अर्नाकुलम और कन्नूर में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। राज्य में 2,40,42,684 महिलाओं और 2,19,87,271 पुरूषों को कोराना वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड़ पॉजिटिव लोगों को उपचार के तीन महीने बाद कोराना टीका लगवा लेना चाहिए।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News