निर्माणाधीन मंदिर में टांगे 786 लिखे नीले झंडे, पुलिस तैनात

निर्माणाधीन मंदिर में टांगे 786 लिखे नीले झंडे, पुलिस तैनात

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-28 05:16 GMT
निर्माणाधीन मंदिर में टांगे 786 लिखे नीले झंडे, पुलिस तैनात
हाईलाइट
  • 786 को इस्लाम धर्म में पवित्र माना गया है
  • एक निर्माणाधीन मंदिर में 786 लिखे हुए नीले झंडे टांग देने के बाद तनाव बढ़ गया
  • जींद जिले के अंछरा खुर्द गांव में युवकों का एक समूह मस्जिद में पहुंचा था।

एजेंसी, जींद। हरियाणा के एक गांव में कुछ शरारती लोगों द्वारा एक निर्माणाधीन मंदिर में 786 लिखे हुए नीले झंडे टांग देने के बाद तनाव बढ़ गया हैै। 786 को इस्लाम धर्म में पवित्र माना गया है।

बताया जाता है कि जींद जिले के अंछरा खुर्द गांव में युवकों का एक समूह मस्जिद में पहुंचा था। वहां उन्होंने इमाम सहित तीन लोगों को कथित रुप से घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गांव में डेरा डाले हुए हैं साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। हालांकि ईद के बावजूद गांव में किसी तरह की अप्रिय घटना नही हुई।

Similar News