पिछले 24 घंटों में 9 हजार 283 नए मामले दर्ज, 437 लोगों ने गवाई जान

इंडिया कोरोना पिछले 24 घंटों में 9 हजार 283 नए मामले दर्ज, 437 लोगों ने गवाई जान

IANS News
Update: 2021-11-24 06:00 GMT
पिछले 24 घंटों में 9 हजार 283 नए मामले दर्ज, 437 लोगों ने गवाई जान
हाईलाइट
  • 10 हजार 949 संक्रमित हुए रिकवर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,283 नए मामले सामने आए जबकि 437 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए। कोरोना महामारी से अब तक कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,66,584 हो गई है। तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,949 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,39,57,698 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

कोरोना के 1,11,481 सक्रिय मामले हैं। वर्तमान में देश के कुल सक्रिय मामले पॉजिटिव मामलों का 0.32 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में, देशभर में कुल 11,57,697 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 63.47 करोड़ हो गई है। इस बीच, बीते 61 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत से कम 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 86 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। कोरोना की बीते 24 घंटे में लोगों को 76,58,203 वैक्सीन खुराक देने के साथ देश का कुल टीकाकरण कवरेज 118.44 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,22,71,257 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 21.65 करोड़ से ज्यादा अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News