अलका लांबा ने सैनिटरी पैड्स को लेकर जेटली पर साधा निशाना, ट्विटर पर हुईं ट्रोल

अलका लांबा ने सैनिटरी पैड्स को लेकर जेटली पर साधा निशाना, ट्विटर पर हुईं ट्रोल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-11 12:26 GMT
अलका लांबा ने सैनिटरी पैड्स को लेकर जेटली पर साधा निशाना, ट्विटर पर हुईं ट्रोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की महिला नेता अलका लांबा ने सरकार पर जीएसटी टैक्स में बदलावों को लेकर तीखा कटाक्ष किया है। अलका लांबा ने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी पैड पर टैक्स कम नहीं करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अलका लांबा ने ट्विटर पर कहा कि "गाय मां है,पर पीरियड्स नहीं आते, आते तो भक्त लोग मोदीG/जेटलीG को कह कर सैनिटरी पैड्स को #GST से बाहर करवा देते।" 

 

उनके इस विवादित ट्वीट के बाद काफी लोग भड़क गए हैं, चारों तरफ उनके इस ट्वीट को लेकर आलोचना की जा रही है। कई ट्विटर यूजर्स ने अलका को इस ट्वीट के लिए ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने कहा कि अलका क्या यह बताने की हिम्मत तुममें है कि इन पैड्स पर लगने वाले जीएसटी में दिल्ली सरकार का कितना हिस्सा है? और क्या तुम अपने अरविंद केजरीवाल से छोड़ने की मांग करोगी? पहले वैट, सेल्स टैक्स लगता था तब तो तुम्हारी मुंह में जुबान नहीं थी, अब अचानक से क्या हो गया? 

 

एक यूजर ने तो अलका लांबा को बेहया तक कह दिया, और कहा कि विरोध करने के और भी तरीके हैं, गाय माता का अनादर कर तुझे क्या मिलेगा। वहीं अलका के ट्वीट से भड़के दूसरे यूजर ने कहा कि नारी होकर भी इस तरह की घटिया सोच शोभा नहीं देती, अलका अपनी सोच कब विकसित करोगी।

Similar News