सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल तरीके से चुनावी अभियान चलाने को कहा

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल तरीके से चुनावी अभियान चलाने को कहा

IANS News
Update: 2022-01-08 11:30 GMT
सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल तरीके से चुनावी अभियान चलाने को कहा
हाईलाइट
  • लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह दी।

चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है।

चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक बूथ का प्रबंधन विशेष रूप से महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ वोटर हैं।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News