उत्तर प्रदेश: सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला का निर्वाचन रद्द

उत्तर प्रदेश: सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला का निर्वाचन रद्द

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-16 07:09 GMT
उत्तर प्रदेश: सपा सांसद आजम खान को बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला का निर्वाचन रद्द

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन रद्द कर दिया है। आरोप है कि चुनाव लड़ते वक्त अब्दुल्ला आजम की उम्र पूरी नहीं थी और इसके लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। बता दें कि अब्दुल्ला आजम सपा सांसद आजम खान के छोटे बेटे हैं। साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला ने पहली बार चुनाव लड़ा था।अब्दुल्ला ने रामपुर क्षेत्र की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीता था।

गौरतलब है कि विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ बसपा उम्मीदवार रहे नवाब काजिम अली ने शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया कि चुनाव के वक्त अब्दुल्ला 25 साल के नहीं थे। अब्दुल्ला पर फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया गया था। इसी शिकायत पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 27 सितम्बर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसके बाद जस्टिस एसपी केसरवानी की बेंच ने फैसला सुनाया है। 

 

Tags:    

Similar News