अमरनाथ आतंकी हमला : जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने की NIA से जांच कराने की मांग

अमरनाथ आतंकी हमला : जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने की NIA से जांच कराने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-13 04:45 GMT
अमरनाथ आतंकी हमला : जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने की NIA से जांच कराने की मांग

डिजिटल डेस्क, जम्मू। बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने अमरनाथ यात्रा पर 10 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच करने की मांग की है। गौरतलब है कि हमले में में सात लोग मारे गए और 19 घायल हुए थे।

जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रवक्ता अनिल गुप्ता ने कहा कि "न केवल आतंकवादी बल्कि इस हमले में अन्य छिपे हुए हाथों के शामिल होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए ये जरूरी हो जाता है कि जांच NIA जैसी एक विशेष एजेंसी को सौंपी जाए।" 

गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस ने कथित तौर पर 'हिजबुल मुजाहिदीन केडर' की सहायता से हमले करने के लिए लश्कर आतंकवादी अबू इस्माइल को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी और पीओके आधारित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सईद सल्लुद्दीन, संयुक्त जिहाद परिषद का अध्यक्ष है। सईद के इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंडिंग होने का आशंका है।उन्होंने दावा किया कि राज्य के बाहर लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपर सेल या पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस की भूमिका पर इनकार नहीं किया जा सकता।

 

Similar News