एएमयू के छात्रों ने अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगा इस्तीफा

एएमयू के छात्रों ने अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगा इस्तीफा

IANS News
Update: 2020-02-27 07:00 GMT
एएमयू के छात्रों ने अमित शाह, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगा इस्तीफा
हाईलाइट
  • एएमयू के छात्रों ने अमित शाह
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगा इस्तीफा

अलीगढ़, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के जीवन और संपत्तियों को नष्ट होने से बचाने में असफल रहने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस्तीफे की मांग की है।

वहीं छात्रों ने रविवार को सीएए समर्थकों और सीएए-विरोधियों के बीच शुरू हुई झड़प पर चुप्पी साधने को लेकर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की भी आलोचना की है।

हिंसा में करीब 33 लोग मारे गए हैं, वहीं 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

हिंसा की निंदा करते हुए पूर्व छात्र-नेता सलमान इम्तियाज ने यहां पत्रकारों से कहा, हिंसा को जल्द से जल्द रोकने की जरूरत है, और सरकार को कानूनन व्यवहार करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, हम सभी शांतिप्रिय लोगों से आह्वान करते हैं कि वे बाहर आएं और दिल्ली में लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करें।

वहीं अन्य छात्रनेता और एएमयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा, पुलिस ने अव्यावहारिक तरीके से कार्रवाई की और यह खुलासा कर दिया कि वे दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अक्षम हैं।

Tags:    

Similar News