जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 16 लोगों की मौत

जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 16 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-27 13:53 GMT
जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 16 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • 16 लोगों की मौत
  • CM गहलोत ने जताया शोक
  • NH 125 पर मिनी बस - बोलेरो की भिड़ंत
  • मिनी बस के टायर फटने से हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर आज (शुक्रवार) सुबह महिंद्रा बोलेरो और एक मिनी बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। यह मामला जोधपुर से करीब 60 किमी दूर बालेसर क्षेत्र का है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया जा रहा है। बालेसर निवासी श्रवण सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ झंवर से वापस लौट रहा था। उसी समय ढाढणिया गांव के पास सामने से आ रही मिनी बस के टायर फटने के कारण बोलेरो से टक्कर हो गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे में घायल लोगों को बालेसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 16 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बालेसर अस्पताल द्वारा हादसे में घायल हुए 8 लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया शोक
NH 125 पर हुए इस भयानक हादसे के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया। गहलोत ने अपने ट्वीट में हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी।

 

 

Tags:    

Similar News