हत्या के दो मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी बाबा राम रहीम की पेशी

हत्या के दो मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी बाबा राम रहीम की पेशी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-15 18:41 GMT
हत्या के दो मामलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी बाबा राम रहीम की पेशी

डिजिटल डेस्क, रोहतक। साध्वियों से बलात्कार के मामले में सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की शनिवार को पंचकुला की सीबीआई स्पेशल कोर्ट के सामने पेशी होगी। राम रहीम को इसके लिए जेल से अदालत नहीं ले जाया जाएगा। सुरक्षा कारणोंं से जेल में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए पेशी की जाएगी। 

राम रहीम पर स्थानीय अखबार पूरा सच के संपादक रामचंद्र छत्रपति और डेरे के सेवादार रणजीत सिंह के मर्डर का आरोप है। छत्रपति को 24 अक्टूर 2002 को दो शूटरों ने गोली मारी थीं। ऐसा आरोप है कि डेरे के खिलाफ खबर लिखने के कारण गुरमीत राम रहीम ने यह हत्या करवाई थी। इलाज के दौरान 21 नवबंर को छत्रपति की मौत हो गई थी। वहीं रणजीत सिंह की हत्या इसलिए करवाई गई थी कि उसे बाबा की हरकतें और कई राज पता चल गए थे। बाबा को शक था कि उसके इशारे पर ही साध्वियों ने बलात्कार की शिकायत प्रधानमंत्री तक पहुंचाई है। यह हत्या 10 जुलाई 2003 को हुई थी।

इससे पहले पंचकुला की एसआईटी ने डेरे के स्पोक्सपर्सन दिलावर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दिलावर पर बाबा की गिरफ्तारी के बाद दंगा भड़काने के आरोप हैं।

Similar News