GST का असर, बजाज की दोपहिया 4500 रुपए सस्ती

GST का असर, बजाज की दोपहिया 4500 रुपए सस्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-14 15:34 GMT
GST का असर, बजाज की दोपहिया 4500 रुपए सस्ती

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारत में बाइक बनाने वाली तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बजाज ने अपनी गाडियों की कीमत 4500 रुपए तक सस्ती की हैं. कंपनी ने जीएसटी लागू होने के एक पखवाड़े पहले 14 जून से यह विशेष ऑफर लागू कर दिया है.

बता दें कि बजाज ऐसा करने वाली देश की पहली बाइक कंपनी बन गई है, जिसने जीएसटी लागू से पहले ही गाड़ियों के नए रेट निर्धारित कर इतनी बड़ी छूट दी है. यह छूट गाड़ियों के मॉडल पर निर्भर रहेगी और उसी आधार पर ग्राहकों को उसका लाभ मिलेगा. बुकिंग और बचत का लाभ उठाने उठाने के लिए आपको अधिकृत बजाज ऑटो डीलरशिप में जाना होगा.

बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट (मोटरसाइकिल बिजनेस) एरिक वास ने कहा, 'जीएसटी लागू होने का समय अब करीब है. इसके बाद बाइक पर लगने वाला टैक्स कम हो जाएगा. इसे देखते हुए कंपनी ने अभी से इसका फायदा कस्टमर्स को देने का फैसला लिया है. जीएसटी लागू होने के बाद ज्यादातर बाइक पर 32 की बजाए 28 फीसदी टैक्स लगेगा. 350 सीसी से ज्यादा कैपेसिटी वाली बाइक पर अलग से 3 फीसदी सेस होगा.'

Similar News