आतंकियों को देता था आश्रय, UP से ATS-STF ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी आतंकी

आतंकियों को देता था आश्रय, UP से ATS-STF ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी आतंकी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-06 06:16 GMT
आतंकियों को देता था आश्रय, UP से ATS-STF ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी आतंकी

डिजिटल डेस्क,मुजफ्फरनगर। यूपी में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और स्पेशल टास्क (ATS-STF) फोर्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। ATS-STF ने संयुक्त कार्रवाई कर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले से 4 संदिग्धों को रविवार को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक बांग्लादेशी आतंकी हैं। फिलहाल मामले में UP ATS और STF के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद

पकड़े गए आतंकी का नाम अब्दुल्ला बताया जा रहा है। आतंकी को कुटेसरा गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से फर्जी निवास पर आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ है। आतंकी अब्दुल्ला आतंकियों को आश्रय देने और आईडी तैयार करने का काम करता था। पकड़े गए बाकी संदिग्ध में दो कश्मीर, एक बंगाल और एक बिहार का रहने वाला है। गौरतलब है कि यूपी ATS-STF DIG सहारनपुर के निर्देशन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में अभियान चला रही है, उसी के तहत ये कार्रवाई की गई है।
 

Similar News