हम बेहतर अवसंरचना से न केवल अपने लिए, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिए आपदाओं को रोक पाएंगे

पीएम मोदी हम बेहतर अवसंरचना से न केवल अपने लिए, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिए आपदाओं को रोक पाएंगे

IANS News
Update: 2022-05-04 15:30 GMT
हम बेहतर अवसंरचना से न केवल अपने लिए, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिए आपदाओं को रोक पाएंगे
हाईलाइट
  • चुनौती सीडीआरई की रचना की बुनियाद है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि किसी भी बुनियादी ढांचे के विकास की कहानी के केंद्र में लोगों को रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, हर परिस्थिति में काम करने के लायक अवसंरचना को हमारे विस्तृत समायोजक प्रयासों के केंद्र में भी रखा जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर हम अवसंरचना को हालात का सामना करने लायक बनायेंगे, तो न केवल अपने लिये, बल्कि आने वाली कई पीढ़ियों के लिये आपदाओं को रोक पायेंगे।

उन्होंने आपदा अवरोधी अवसंरचना (डिजास्टर रेजिलिएंट इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में अपने पूर्व-रिकॉर्डेड संबोधन में यह बात कही। अपने वक्तव्य के आरंभ में ही प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थितजनों को सतत विकास लक्ष्यों के उस संकल्प की याद दिलाई कि कोई भी पीछे न छूटने पाये। उन्होंने कहा, इसीलिए हम अगली पीढ़ी वाली अवसंरचना का निर्माण करके निर्धनतम और अत्यंत जोखिम वाले वर्गों की आवश्यकताओं को मद्देनजर रखते हुये उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अवसंरचना का मंतव्य जन और लोगों को समानता के आधार पर उच्च गुणवत्ता, भरोसेमंद और सतत सेवायें प्रदान करना होता है। उन्होंने कहा, लोगों को किसी भी अवसंरचना विकास गाथा के मर्म में होना चाहिये। भारत बिलकुल यही कर रहा है। भारत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, बिजली, यातायात आदि-इत्यादि जैसे क्षेत्रों में बुनियादी सेवा के प्रावधान को लगातार बढ़ा रहा है, जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री ने कहा, हम लोग बहुत स्पष्ट तरीके से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर रहे हैं। यही कारण है कि हम कॉप-26 में अपने विकास प्रयासों के समानान्तर 2070 तक नेट-जीरो को हासिल करने के लिये संकल्पित हैं।

प्रधानमंत्री ने मानव क्षमता के भरपूर उपयोग के लिये अवसंरचना के महत्व का उल्लेख किया और कहा कि अवसंरचना की क्षति पीढ़ियों तक चलती रहती है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे पास उपलब्ध आधुनिक प्रौद्योगिकी और ज्ञान के आधार पर क्या हम परिस्थितियों का सामना करने वाली अवसंरचना का निर्माण कर सकते हैं, जो सदैव कायम रहे?

उन्होंने कहा कि यही चुनौती सीडीआरई की रचना की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का विस्तार हुआ है और उसने मूल्यवान योगदान किये हैं। उन्होंने कॉप-26 में शुरू की गई इंफ्रास्ट्रक्च र फॉर रेजेलियंट आईलैंड स्टेट्स (अवरोधी द्वीपीय राज्यों के लिये अवसंरचना) पहल और पूरी दुनिया में 150 हवाई अड्डों के सम्बंध में रेजेलियंट एयरपोर्ट्स (अवरोधी विमानपत्तन) पर सीडीआरआई के कामकाज का उल्लेख किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि सीडीआरआई के नेतृत्व में चलने वाले ग्लोबल असेसमेंट ऑफ डिजास्टर रेसेलियंस ऑफ इंफ्रास्ट्रक्च र सिस्टम्स (अवसंरचना संबंधी प्रणालियों के आपदा अवरोधी स्थिति का वैश्विक मूल्यांकन) से वैश्विक ज्ञान के सृजन में मदद मिलेगी, जो बहुत मूल्यवान होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने भविष्य को हर परिस्थिति के लायक बनाना है, तो हमें रेजेलियंट इंफ्रस्ट्रक्चर ट्रांजिशन (हर परिस्थिति के योग्य अवसंरचना परिवर्तन) के लिये काम करना होगा। सत्र को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री महामहिम फूमिओ किशीदा और मैडागास्कर के राष्ट्रपति महामहिम आंद्रे निरिना राजोलिना ने भी सम्बोधित किया।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News