#BiharBoard10thResults : केवल 51 % बच्चे पास, प्रेमकुमार बने टॉपर

#BiharBoard10thResults : केवल 51 % बच्चे पास, प्रेमकुमार बने टॉपर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-22 08:54 GMT
#BiharBoard10thResults : केवल 51 % बच्चे पास, प्रेमकुमार बने टॉपर

टीम डिजिटल, पटना. बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट आज दोपहर को जारी कर दिए. रिजल्ट में 49 प्रतिशत बच्चे फेल हो गए हैं, केवल 51 प्रतिशत बच्चों को सफलता हासिल हुई है. इसमें भी केवल 14 फीसदी बच्चे ही फर्स्ट डिविजन से पास हो सके हैं. लखीसराय के रहने वाले प्रेम कुमार 10वीं के टॉपर रहे हैं. उन्होंने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी कर बताया कि इस साल 51.37 प्रतिशत पास हुए हैं. इनमें 14 प्रतिशत बच्‍चे फर्स्‍ट डिवीजन से पास हुए हैं. 2nd डिवीजन में 27 प्रतिशत बच्‍चे और 3rd डिवीजन में 9.33 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं. आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में 40 फीसदी से अधिक छात्राएं पास हुईं हैं. जबकि 49.6 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.

टॉपर्स :
लखीसराय के प्रेम कुमार 500 में से 465 अंक हासिल कर टॉपर बने हैं. दूसरे नंबर पर भव्‍या कुमारी हैं, जो जमुई से हैं. भव्या ने 500 में से 464 प्रतिशत हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर हर्षिता कुमारी हैं, जिन्होंने 500 में से 452 अंक हासिल किए हैं. बता दें कि 10 टॉपरों में 6 टॉपर जमुई के सिमुलतला स्‍कूल से है. इस स्कूल के राज्‍य के बेस्‍ट स्‍कूलों में गिना जाता है. ये रही टॉपर्स की लिस्ट-

1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboard.ac.in/ पर लॉगिन करें. रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 

SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

Send BIHAR10 to 56263

Similar News