बिहार चुनाव : एनडीए, महागठबंधन को मिले मिश्रित जनसांख्यिकीय वोट

बिहार चुनाव : एनडीए, महागठबंधन को मिले मिश्रित जनसांख्यिकीय वोट

IANS News
Update: 2020-11-07 18:30 GMT
बिहार चुनाव : एनडीए, महागठबंधन को मिले मिश्रित जनसांख्यिकीय वोट
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव : एनडीए
  • महागठबंधन को मिले मिश्रित जनसांख्यिकीय वोट

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन को मिश्रित वोट शेयर हासिल हुए हैं। जनसांख्यिकीय पर आधारित आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल से यह जानकारी मिली।

एग्जिट पोल के अनुसार, 3000 रुपये आयवर्ग वाले 38.1 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए के पक्ष में वोट दिया है, जबकि इस समूह के 35.6 प्रतिशत लोगों ने तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली महागठबंधन पर भरोसा जताया है।

3,000 से 6000 रुपये कमाने वाले आयवर्ग के लोगों ने महागठबंधन को 37.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ अतिरिक्त मजबूती प्रदान की है, जबकि 36.3 प्रतिशत ने एनडीए को वोट दिया है। इसी वर्ग के 26 प्रतिशत समर्थकों ने अन्य पार्टियों को वोट दिया है।

6,000 से 10,000 रुपये कमाने वाले समूह ने 39.9 प्रतिशत वोट शेयर के साथ महागठबंधन का तो 34.6 प्रतिशत लोगों ने एनडीए का समर्थन किया है। वहीं 10,000 से 20,000 आयवर्ग के 39.3 प्रतिशत लोगों ने एनडीए और 36.1 प्रतिशत लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया है।

50,000 से एक लाख रुपये कमाने वाले आयसमूह ने महागठबंधन को 39.6 प्रतिशत मत शेयर प्रदान किया है। जबकि इस समूह के 35.5 प्रतिशत लोगों ने एनडीए को वोट दिया है। वहीं एक लाख रुपये से अधिक कमाने वाले लोगों में से 40.9 प्रतिशत लोगों ने एनडीए को वोट दिया है, जबकि इस आयवर्ग के 34 प्रतिशत लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया है।

आरएचए/एसजीके

Tags:    

Similar News