चिटफंड घोटाले में भी सामने आया बिहार टॉपर का नाम

चिटफंड घोटाले में भी सामने आया बिहार टॉपर का नाम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-04 11:44 GMT
चिटफंड घोटाले में भी सामने आया बिहार टॉपर का नाम

टीम डिजिटल, पटना. बिहार टॉपर घोटाले में एक नया खुलासा सामने आया है. बर्थ सर्टिफिकेट फर्जीवाड़े की वजह से गिरफ्तार हुए बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के टॉपर गणेश कुमार का नाम अब 15 लाख रुपए के चिट फंड घोटाले से भी जोड़ा जा रहा है. पटना एसएसपी ने शनिवार रात को बताया कि गणेश झारखंड के गिरिडीह में कोलकाता की एक चिटफंड कंपनी में काम करता था, जहां से उसने 15 लाख रुपयों का गबन किया. जब उस पर लोगों ने चिटफंड कंपनी के पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो 2013 में वह भाग कर पटना आ गया.

गौरतलब है कि गणेश कुमार ने इस साल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) में 12वीं में आर्ट्स साइंस स्ट्रीम से टॉप किया था. बाद में मीडिया चैनलों ने जब उससे बात की तो वह कुछ बेसिक सवालों के जवाब भी नहीं दे पाया था. जिससे पता चला कि गणेश ने परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके  टॉप रैंक हासिल की है. जब उसके बारे में और जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि उसका बर्थ सर्टिफिकेट भी फर्जी था.

Similar News