Corona Vaccine: भारत से कोवैक्सीन खरीदेगा ब्राजील, बायोटेक के साथ पैक्ट साइन किया

Corona Vaccine: भारत से कोवैक्सीन खरीदेगा ब्राजील, बायोटेक के साथ पैक्ट साइन किया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-12 13:19 GMT
Corona Vaccine: भारत से कोवैक्सीन खरीदेगा ब्राजील, बायोटेक के साथ पैक्ट साइन किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील की प्रीसिसा मेडिकामेंटॉस ने मंगलवार को भारत बायोटेक के साथ कोवैक्सीन की सप्लाई के लिए पैक्ट साइन किया है। इससे पहले ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोल्‍सोनारो  ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिख कर कोविशील्‍ड वैक्‍सीन की 20 लाख खुराक ब्राजील को जल्द से जल्द मुहैया कराने का आग्रह किया था।

भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्णा एला ने कहा, "भारत बायोटेक में विकसित सभी टीकों के लिए हमारा लक्ष्य वैश्विक स्तर पर जरुरतमंदों तक पहुंचाना है। हमें यह जानकर खुशी है कि भारत में विकसित कोरोना की वैक्सीन ब्राजील की सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हैं। ब्राजील की फर्म प्रीसिसा मेडिकामेंटॉस की एक टीम ने पिछले हफ्ते भारत बायोटेक फैसिलिटी का दौरा किया था। इस दौरान दोनों कंपनियों के बीच वैक्सीन के संभावित निर्यात संभावनाओं पर चर्चा की गई।

बता दें कि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है। भारत में इस वैक्सीन को कोविशील्ड के नाम से लॉन्च किया गया है। यहां इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। वहीं कोविशील्ड के साथ भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल को भी मंजूरी दी गई है।

Tags:    

Similar News