अगरतला-देवघर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का सीएम बिप्लब देव ने किया शुभारंभ

अगरतला-देवघर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का सीएम बिप्लब देव ने किया शुभारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-07 05:07 GMT

डिजिटल डेस्क, अगरलता। त्रिपुरा के लोगों को एक नई सौगात मिल गई है। शुक्रवार को यहां अगरतला-देवघर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन शुभारंभ किया गया है। इस साप्ताहिक ट्रेन को मुख्यमंत्री बिप्लब देव और रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने हरी झंडी दिखाकर अगरतला रेलवे स्टेशन से रवाना किया। इस मौके पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे और स्थानीय विधायक नारायण दास भी मौजूद थे।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। इस नई ट्रेन द्वारा बाबाधाम पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ गया है। इससे तीर्थयात्रियों को देवघर आने में सुविधा होगी।  

 

 

नियमित ट्रेन परिचालन 

अगरतला-देवघर एक्सप्रेस अगरतला से देवघर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन है। 15626/15625 अगरतला-देवघर- अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा अगरतला से शनिवार 14 जुलाईऔर देवघर स्टेशन से सोमवार 16 जुलाई से शुरू होगी। यह ट्रेन अगरतला से शनिवार को 22.00 बजे चलेगी और तीसरे दिन देवघर 13.00 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में उसी दिन 18.45 बजे देवघर से चलेगी और तीसरे दिन 08.15 बजे अगरतला पहुंचेगी। यह ट्रेन अगरतला से देवघर की 1464 किमी दूरी 39 घंटे में पूरी करेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास के छह, थर्ड एसी-दो, सेकेंड एसी-एक, जनरल-तीन और ब्रेक वैन गार्ड के दो कोच है। 

 

 

 

ऐसे रहेगा एक्सप्रेस का रूट

अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन लोगों की यात्रा को आसान बनाने में मददगार होगी। इस ट्रेन के चलने से उत्तर-पूर्व और पूर्वी भारत के तीर्थ स्थल आपस में जुड़ गए है। यह ट्रेन तीन शक्तिपीठ देवघर, कामाख्या और त्रिपुरसुंदरी को जोड़ेगी। यह ट्रेन बदरपुर, लामडिंग, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और देवघर चलेगी। 15625 आने और 15626 जाने वाली अगरतला-देवघर एक्सप्रेस का नंबर है। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार रात 10 बजे अगरतला से रवाना होगी। वहीं सोमवार 1 बजे दिन में देवघर स्टेशन पहुंचेगी। सोमवार शाम 6.45 बजे देवघर स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन बुधवार सुबह 8.15 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। 

 

Similar News