मप्र उपचुनाव में हार को देखते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपा : कांग्रेस

मप्र उपचुनाव में हार को देखते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपा : कांग्रेस

IANS News
Update: 2020-10-26 13:30 GMT
मप्र उपचुनाव में हार को देखते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपा : कांग्रेस
हाईलाइट
  • मप्र उपचुनाव में हार को देखते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपा : कांग्रेस

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भाजपा में शामिल होने के लिए विधानसभा से एक और विधायक के इस्तीफा दिए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने अपना रोना रोते हुए आरोप लगाया कि 3 नवंबर को होने वाले उपचुनावों में अपनी हार को भांपते हुए भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है।

यहां आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बताया, भाजपा को पता है कि उपचुनाव में वे हारने वाले हैं इसलिए एक बार फिर से मध्य प्रदेश में सत्ता में बने रहने के लिए वे वहीं चीज कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले ही कह चुकी हैं कि वे लोकतंत्र की अवमानना कर रहे हैं और यह उसका ताजा उदाहरण है।

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होना है।

इस साल की शुरूआत में कांग्रेस के 22 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कमल नाथ की सरकार गिर गई थी। उसके बाद से कांग्रेस विधायकों का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है।

एएसएन-एसकेपी

Tags:    

Similar News