राजस्थान: पूर्व IPS भाजपा सांसद हरीश मीणा ने थामा कांग्रेस का दामन

राजस्थान: पूर्व IPS भाजपा सांसद हरीश मीणा ने थामा कांग्रेस का दामन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-14 07:37 GMT
राजस्थान: पूर्व IPS भाजपा सांसद हरीश मीणा ने थामा कांग्रेस का दामन
हाईलाइट
  • 2014 में भाजपा से लड़ा था चुनाव
  • अशोक गहलोत और सचिन पायलट मौजूद
  • दिल्ली में ली कांग्रेस की सदस्यता

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में राजनैतिक संग्राम के साथ ही दल बदलने की कवायद भी जारी है। राजस्थान के दौसा से भाजपा सांसद हरीश मीणा ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बुधवार को कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने दिल्ली में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।


पूर्व आईपीएस अधिकारी हरीश मीणा यूपी-2 में वित्त राज्य मंत्री रहे नमाो नरायण मीणा के भाई हैं। अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय मीणा राजस्थान के पुलिस माहनिदेशक का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। बता दें कि हरीश चंद्र मीणा 2014 लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। मीणा ने भाजपा के टिकट पर 2014 में दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में हरीशचंद्र मीणा ने अपने भाई नमो नरायण मीणा और किरोड़ीलाल मीणा को हरा दिया था। 
 

पायलट और गहलोत दोनों लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने भी राजस्थान चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

 

 

Similar News