इंदौर से बीजेपी ने शंकर ललवानी को दिया टिकट, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन लड़ेंगे चुनाव

इंदौर से बीजेपी ने शंकर ललवानी को दिया टिकट, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन लड़ेंगे चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-21 14:33 GMT
इंदौर से बीजेपी ने शंकर ललवानी को दिया टिकट, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन लड़ेंगे चुनाव
हाईलाइट
  • इस सीट से पार्टी ने शंकर ललवानी को टिकट दिया है।
  • इसके अलावा रविवार को घोषित लिस्ट में दिल्ली
  • पंजाब और उत्तर प्रदेश के 6 उम्मीदवारों के नाम है।
  • भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की इंदौर सीट से ताई" और "भाई" यानी सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय की रस्साकशी के बाद अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है। इस सीट से पार्टी ने शंकर ललवानी को टिकट दिया है। इसके अलावा रविवार को घोषित लिस्ट में दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के 6 उम्मीदवारों के नाम है।

बीजेपी ने मध्य प्रदेश के इंदौर से शंकर ललवानी, दिल्ली के चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधुरी, पंजाब के अमृतसर से हरदीप पुरी और उत्तर प्रदेश के घोसी से हरिनारायण राजभर को टिकट दिया है। बता दें कि मध्यप्रदेश की इंदौर सीट बीजेपी आलाकमान के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई थी। पार्टी के सामने संकट था कि वह ताई (सुमित्रा महाजन) की पसंद को महत्व दे या फिर भाई (कैलाश विजयवर्गीय) की पसंद को।

 

 

Tags:    

Similar News