ब्लू व्हेल का आतंक: कोलकता में 3 बच्चियों ने अपने हाथ काटे

ब्लू व्हेल का आतंक: कोलकता में 3 बच्चियों ने अपने हाथ काटे

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-23 11:06 GMT
ब्लू व्हेल का आतंक: कोलकता में 3 बच्चियों ने अपने हाथ काटे

डिजिटल डेस्क,कोलकता। ब्लू व्हेल गेम का जनून लोगों के सर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। इसका एक नया केस बंगाल के मिदनापुर में देखने को मिला। IIT कैंपस के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रही तीन लड़कियों के बाएं हाथ पर ब्लू व्हेल के निशान मिले हैं। तीनों लड़कियां सातवीं की स्टूडेंट हैं। सबसे पहले उनके हाथ पर निशान स्कूल ही की एक टीचर ने देखा था।

स्कूल टीचर ने फौरन इस बारे में प्रिंसिपल को बताया। स्कूल प्रिंसिपल के एन गौतम ने तत्काल ही तीनों लड़कियों के पैरेंट्स से इस बारे में बात की। पैरेंट्स का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि उनकी बच्चियां ब्लू व्हेल गेम खेल रही थीं। प्रिंसिपल ने पैरेंट्स से बच्चियों से इस बारे में प्यार से बात करने के लिए कहा साथ ही अगले 3 दिनों तक स्कूल नहीं भेजने को भी कहा है। 

प्रिंसिपल ने बताया, "मैं पूरे विश्वास के साथ नहीं कह सकता हूं कि यह ब्लू व्हेल खेलने की घटना के कारण ही हुआ, लेकिन मुझे स्कूल के स्टूडेंट्स की चिंता है। मैं इसके लिए IIT खड़गपुर के काउंसलरों की सहायता से स्कूल में वर्कशॉप का आयोजन करूंगा।" 

Similar News