नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिली इंडियन आर्मी के पूर्व लेफ्टिनेंट की लाश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिली इंडियन आर्मी के पूर्व लेफ्टिनेंट की लाश

IANS News
Update: 2019-07-30 12:01 GMT
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिली इंडियन आर्मी के पूर्व लेफ्टिनेंट की लाश
हाईलाइट
  • पुलिस मान रही आत्महत्या का मामला
  • प्रशिक्षण में शामिल होने गए थे लखनऊ
  • लेफ्टिनेंट दिवाकर पुरी के रूप में हुई पहचान

नई दिल्ली, (आईएएनएस)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे ट्रैक पर सेना के एक अधिकारी का शव मिला है, जिसके बारे में पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट दिवाकर पुरी के रूप में की गई है। दिल्ली के रहने वाले लेफ्टिनेंट दिवाकर पुरी आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में तैनात थे। उनका शव दो टुकड़ों में कटा मिला।

पुलिस ने कहा कि पुरी लखनऊ में एक प्रशिक्षण में शामिल हुए थे और श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन सोमवार को दिल्ली पहुंचने के बाद उनके परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, परिवार ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। दो घंटे की गहरी छानबीन के बाद उनका शव शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने आगे कहा, ऐसा पाया गया कि अधिकारी ने ट्रेन में ही अपना सामान छोड़ दिया था।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News