तमिलनाड़ु के गांव में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न

तमिलनाड़ु के गांव में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न

IANS News
Update: 2020-11-08 14:31 GMT
तमिलनाड़ु के गांव में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न
हाईलाइट
  • तमिलनाड़ु के गांव में मना कमला हैरिस की जीत का जश्न

चेन्नई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। कमला हैरिस के अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने की खुशी न केवल अमेरिका में मनाई जा रही है, बल्कि यहां से हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाड़ु में स्थित गांव थुलासेंद्रपुरम में भी खुशियों की लहर है। यहां लोग आपस में मिठाइयां बांट रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं।

दरअसल, कमला के नाना नीवी गोपालन तिरुवरुर जिले के इसी गांव से ताल्लुक रखते थे। कुछ दिनों पहले कमला की जीत के लिए यहां मंदिर में पूजा भी रखी गई थी।

गांव में लोग अपने घरों के बाहर रंगोली बनाकर कमला को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। गांव में उनकी तस्वीरों के बड़े-बड़े बैनर भी लगाए गए हैं।

यहां अभी गांव की बेटी की जीत के लिए खुशियों का माहौल है, लोग खुश हैं और उनके लिए सफल पारी की दुआएं मांग रहे हैं।

एएसएन/एसजीके

Tags:    

Similar News