केरल में हिंसा पर राजनाथ सिंह ने कहा, "लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा अस्वीकार्य है"

केरल में हिंसा पर राजनाथ सिंह ने कहा, "लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा अस्वीकार्य है"

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-30 08:55 GMT
केरल में हिंसा पर राजनाथ सिंह ने कहा, "लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा अस्वीकार्य है"

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में हुई RSS के कार्यकर्ता की हत्या को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की राजनीतिक हिंसा को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जायेगा। इन पर कड़ाई से रोक लगाई जानी चाहिए, ताकि आगे ऐसे घटनाए न हो। 

उन्होंने केरल के सीएम Pinarayi Vijayan के साथ टेलीफोन पर बातचीत में राज्य में राजनीतिक हिंसा की हालिया घटनाओं पर बात की। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि केरल में राजनीतिक हिंसा रुकेगी और हमलावरों को जल्द ही पकड़ा जायेगा।

शनिवार को तिरुवनंतपुरम में RSS के कार्यकर्ता श्री करियम की हत्या कर दी गई। बीजेपी ने इस हत्या के पीछे सीपीएम का हाथ बताया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस हत्या के चलते बीजेपी ने रविवार को केरल में हड़ताल करने का ऐलान किया है और साथ ही इस हत्या के पीछे सीपीएम के 6 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात भी कही है। गौरतलब है इसी महीने की 8 जुलाई को कर्नाटक के मंगलुरु में भी एक RSS कार्यकर्ता को जान से मार दिया गया था। 

Similar News