पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बदला नियम, नए रजिस्ट्रेशन के लिए जानें जरूरी दस्तावेज

नई दिल्ली पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बदला नियम, नए रजिस्ट्रेशन के लिए जानें जरूरी दस्तावेज

Anupam Tiwari
Update: 2021-10-25 18:50 GMT
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का बदला नियम, नए रजिस्ट्रेशन के लिए जानें जरूरी दस्तावेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि को पाने के लिए किसानों को अब जरूरी दस्तावेज देने अनिवार्य हो गए हैं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर के पात्र किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से 6,000 रू सालाना दिया जाता है। गौरतलब है कि अभी तक किसानों के बैंक खाते में नौ किस्तों को भेजा जा चुका है। इस योजना के तहत हर चौथे माह 2000 रूपए सीधे किसान के खाते में हस्तांतरित करने का प्रावधान है। जल्द ही दसवी किस्त भेजी जानी हैं।

केंद्र सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बनाया ये नियम
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए अब नए किसानों  के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए योजना के नियमों में बदलाव किए हैं। पिछले दिनों कई राज्यों में किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़े के मामले सामने आए थे। जिसके बाद अब सरकार ने इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। योजना के तहत अब नए पंजीकरण के दौरान राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। वहीं पहले रजिस्ट्रेशन के बाद खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड और घोषणापत्र की हार्डकाफी नजदीकी सरकारी बीज भंड़ार या जिला कृषि कार्यालय पर जमा करना पड़ता था। अब इसकी बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अब केवल पीएम किसान की ऑफिशियल साइट पर जाकर इन सभी डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ बनाकर अपलोड कर पडे़गा। जिससे किसानों को अब ऑनलाइन आवेदन करने के बाद दौड़ना नहीं पडे़गा। 

Tags:    

Similar News