अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए गया था चीन द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं: महेश शर्मा

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए गया था चीन द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं: महेश शर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-13 06:07 GMT
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए गया था चीन द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं: महेश शर्मा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने आज कहा कि चीन की उनकी यात्रा एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए थी,द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं। उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया जब कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने सीमा पर तनाव के बीच केन्द्रीय मंत्रियों के चीन जाने पर सवाल उठाए थे।

केन्द्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री ने भारत में आठवें थियेटर 'ओलंपिक' के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि वह सरकार की मंजूरी से चीन गये थे। उन्होंने राहुल के आरोपों पर पूछे जाने पर कहा, यह ब्रिक्स देशों का एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम था। यह द्विपक्षीय बैठक नहीं थी और इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी देशों ने भारत की तरह अपनी सरकारों से मंजूरी ली थी। उन्होंने चीन में हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया।  

Similar News