महाराष्ट्र के यवतमाल में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र के यवतमाल में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, 3 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-01 03:08 GMT
महाराष्ट्र के यवतमाल में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत, 3 घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के यवतमाल के आर्णी में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं। दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पंजाब का एक परिवार नांदेड़ साहब दर्शन के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में तड़के सुबह कार की टक्कर एक ट्रक में हो गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि कार से शवों को निकालने के लिए मशीन कटर का सहारा लेना पड़ा। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है।

 


इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई है। हादसे में घायलों के मुताबिक, यवतमाल जिले के आर्णी में एक टवेरा और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक सड़क पर पलट गया था। जिसकी वजह से कार सवार कई लोगों की मौत हो। आपको बता दें कि बुधवार को भी यवतमाल के नजदीक बेलोन गांव में हुए एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें 18 लोग घायल हो गए थे।

Similar News