कांग्रेस ने 10 नए राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए, राजीव त्यागी को मिला प्रमोशन

कांग्रेस ने 10 नए राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए, राजीव त्यागी को मिला प्रमोशन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-31 14:43 GMT
कांग्रेस ने 10 नए राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए, राजीव त्यागी को मिला प्रमोशन
हाईलाइट
  • लोकसभा चुनाव से पहले अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है।
  • सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने को लेकर कमर कस रही हैं।
  • सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने 10 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने को लेकर कमर कस रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने 10 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी। 

 

 

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पवन खेड़ा, रागिनी नायक, राजीव त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, गौरव वल्लभ, जयवीर शेरगिल, राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन, हिना कावरे, श्रवण दोसाजु और सुनील अहीर को पार्टी के नए प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया है। 

खेड़ा, रागिनी नायक, अखिलेश प्रताप सिंह, गौरव वल्लभ और शेरगिल पहले भी मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। वहीं राजीव त्यागी को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किए गए अच्छे कामों का फल मिला है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता पर कब्जा जमाया था। वहीं राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन, हिना कावरे और सुनील अहीर को पार्टी ने प्रमोशन दिया है।

Similar News