आरोप: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- कोरोना, GDP और चीन पर झूठ बोल रही है बीजेपी

आरोप: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- कोरोना, GDP और चीन पर झूठ बोल रही है बीजेपी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-19 05:53 GMT
आरोप: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- कोरोना, GDP और चीन पर झूठ बोल रही है बीजेपी
हाईलाइट
  • जीडीपी
  • कोरोना और चीन मुद्दे पर सरकार को घेरा
  • राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कोरोनावायरस, जीडीप और चीन के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है। राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर झूठ बोल रही है। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना, जीडीपी और चीन जैसे मुद्दे पर देश से झूठ बोला है। अब बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है, और राष्ट्रीय महत्व के इन सभी मुद्दों पर झूठ बोल रही है।

 

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप से दे दिया है।

1-कोविड 19 की टेस्ट संख्या कम करके और इससे हो रही मौतों की संख्या को कम बताकर

2- जीडीपी की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाकर

3-चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डरा धमका कर

ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी

 

Tags:    

Similar News