करतारपुर कॉरिडोर का श्रेय लेने की होड़, सिद्धू बोले- मेरी झप्पी काम आई

करतारपुर कॉरिडोर का श्रेय लेने की होड़, सिद्धू बोले- मेरी झप्पी काम आई

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-23 10:33 GMT
करतारपुर कॉरिडोर का श्रेय लेने की होड़, सिद्धू बोले- मेरी झप्पी काम आई
हाईलाइट
  • पाक आर्मी चीफ के गले मिले थे नवजोत सिंह सिद्धू
  • भारत सरकार ने की है कॉरिडोर बनाने की घोषणा
  • मध्यप्रदेश के दौरे के दौरान सिद्धू ने दिया बयान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के कॉरिडोर के ऐलान के बाद अब इसका श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई है। पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान शुक्रवार को कहा कि पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा की झप्पी लेने के कारण ही ये मुमकिन हो सका है। भाजपा ने सिद्धू के इस बयान की आलोचना की है। भाजपा ने कहा कि करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर बनाने की घोषणा भारत सरकार ने की है। बता दें कि सिद्धू के पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के शपथग्रहण में शामिल होने और पाक आर्मी चीफ बाजवा से गलने मिलने पर काफी विवाद हुआ था।

 

बता दें कि गुरुवार को केंद्र सरकार ने पंजाब के गुरदासपुर जिले से करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था। इसका श्रेय पंजाब मंत्री सिद्धू खुद को दे रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि गले मिलना रंग ले आया। उनके इस काम से 15-16 करोड़ लोगों को फायदा मिला है। चुनावी प्रचार के सिलसिले में मध्य प्रदेश पहुंचे सिद्धू के सपोर्ट में कांग्रेस भी नजर आई। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू की बात अब केंद्र सरकार को समझ में आ रही है। रावत ने कहा कि जिस दिन सिद्धू बाजवा के गले मिले थे, भाजपा ने आसमान सिर पर उठा लिया था। उन्हें देशद्रोही तक कहा गया था।

 

 

Similar News